BCCI president Sourav Ganguly said the women's IPL is very much on and that there is also a plan in place for the women's national team to return to action.The men's IPL will be held between September 19 and November 10 in the UAE due to the surge in COVID-19 cases in India. The women's IPL will also be fit in to the schedule.
इंडियन प्रीमियर लीग लंबे समय से चर्चा में था, लेकिन पिछले दो साल से आइपीएल के साथ आयोजित हो रहा महिलाओं का आइपीएल हर किसी की नजरों से ओझल था। हालांकि, अब वुमेंस आइपीएल पर भी निर्णय ले लिया गया है। बीसीसीआइ के सूत्रों ने इस बात को साफ कर दिया है कि आइपीएल की तरह वुमेंस आइपीएल भी संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में खेला जाएगा।
#Women'sIPL2020 #IPL2020 #SouravGanguly